9 साल बाद टीवी पर वापसी करेंगी माही विज

सहर होने को है में निभाएंगी मां का किरदार; पति जय संग हैं तलाक की खबरें

टीवी एक्ट्रेस माही विज इन दिनों अपने पति और एक्टर जय भानुशाली से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच माही ने 9 साल बाद टीवी पर वापसी का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने नए व्लॉग के जरिए दी है।

माही ने अपने नए व्लॉग में बताया कि वह जल्द ही नए टीवी शो सहर होने को है की शूटिंग शुरू करेंगे। यह शो कलर्स पर आएगा। इस दौरान माही ने कहा, यह पहला दिन है। मैं फिर से शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे जरूरत के समय काम मिला। मैं सेट पर वापस जाना चाहती थी। इंतजार खत्म हुआ, आपकी नकुशा वापस आ गई है।

इस शो में माही एक टीनएजर की मां का रोल निभाएंगी। उन्होंने कहा, हम लखनऊ में बाकी बचे सीन्स की शूटिंग पूरी करने जा रहे हैं। आज हम कुछ पैचवर्क करेंगे। मुझे अपने बच्चों को पीछे छोड़ने का पहले से ही अपराधबोध हो रहा है। जब मुझे यह शो पहले मिला था, तो मैंने मना कर दिया था। मैं एक टीनएजर की मां का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं थी। जब मैं टीवी पर वापसी करना चाहती थी, तो मुझे कोई आॅफर नहीं मिल रहा था। मैं इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई कर रही थी, लेकिन मैं फिर से एक्टिंग करना चाहती थी।
मैं एक एक्ट्रेस हूं। मेरा यह मानना है कि जो भी रोल मिले वो करना चाहिए। चाहे वो नकुशा का हो या फिर किसी की मां का। एक एक्टर के तौर पर आपको करना ही चाहिए।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment