बीजेपी-जेडीयू से 16-16 मंत्री बनेंगे, पीएम समेत कई राज्यों के सीएम होंगे शामिल
ब्रह्मास्त्र पटना
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। भाजपा-जदयू के मंत्रियों की संख्या लगभग बराबर 16-16 होगी। लोजपा (आर) से 2, हम और रालोमो से 1-1 मंत्री होंगे। आज नीतीश सरकार की मौजूदा कैबिनेट की आखिरी बैठक है, जिसमें विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा देंगे। इसके साथ ही वे नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे।
20 नवंबर को गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गांधी मैदान में इसकी तैयारी चल रही है। शपथ ग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी भी रहेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर जेडीयू विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक भी बुलाई गई है। जिसमें शामिल होने के लिए सभी विधायक सीएम हाउस पहुंचेंगे। इधर, पटना से दिल्ली तक सरकार के गठन की कवायद चली। दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक हुई। मसला, बिहार में सरकार का गठन, कैबिनेट का स्वरूप और उसके चेहरे का रहा।
