10 फीट गहरे सूखे कुएं में मिली महिला की लाश

उज्जैन। आज सुबह ग्राम नवादा पंचायत के सामने शासकीय जमीन पर 10 फीट गहरे सूखे कुए से एक महिला की लाश मिलना सामने आया है। सरपंच की सूचना पर पुलिस मामले की जांच करने मौके पर पहुंची है। महिला के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।
उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि ग्राम नवादा सरपंच धर्मेंद्र सिंह द्वारा सूचना दी गई थी कि पंचायत के सामने शासकीय जमीन पर 8 से 10 फीट गहरे सूखे कुएं में एक महिला की लाश पड़ी हुई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची महिला का शव बाहर निकल गया। सल टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है मृतक महिला 35 वर्ष की प्रतीत हो रही है। उसने ब्लाउज और धोती नुमा साड़ी पहन रखी है। एक पैर में आर्टिफिशियल पायजेब और दोनों कान में बाली पहने हुए हैं। हाथ पर ओम का निशान गुदा हुआ है और कमलाबेन लिखा है नीचे अंग्रेजी में भी कुछ शब्द लिखे हैं जो स्पष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। परिजनों की जानकारी जुटा जा रही है वहीं आसपास के थानों से गुमशुदा महिलाओं की जानकारी मांगी गई है। मामला संदिग्ध महिला के सिर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment