हस्तशिल्प मेले में दिखाई दी रौनक,रिक्शा का फोड़ा कांच

उज्जैन। कालिदास अकादमी परिसर में जिला पंचायत द्वारा 15 दिवसीय हस्तशिल्प मेले में 24 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। रविवार को मेले में रौनक दिखाई दी। मेला प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक खुल रहा है। रविवार को मेले में रौनक दिखाई दी। शहरवासी मेले में खरीददारी के लिये पहुंचे थे। उम्मीद जताई जा रही कि मेले की अवधि कुछ दिन के लिये बढ़ाई जा सकती है।
अशोकनगर में रहने वाला अनिल पिता गंगाराम पथिक ई-रिक्शा चलाता है और घर के सामने खड़ी करता है। अनिल ने दिन में रिक्शा घर के बाहर खड़ी की थी, उसी दौरान एक बदमाश आया और बोला कि रिक्शा खड़ी करना है तो हर माह रूपये देना होगें। अनिल ने अपने घर के सामने रिक्शा खड़ी करने की बात कहीं तो बदमाश ने मारपीट करते हुए रिक्शा का कांच फोड़ दिया। माधवनगर पुलिस ने अनिल की शिकायत पर बदमाश के खिलाफ हफ्ता वसूली और तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment