उज्जैन। बाबा महाकाल की पावन धार्मिक नगरी उज्जैन में सावन महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। अनेकों एक कावड़ यात्राएं बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग पर जल अर्पण करने दूर दराज से आ रही है। इसी कड़ी में धार्मिक नगरी के समीप लगा हुआ गांव चक के मनकामेश्वर महादेव मंदिर से ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर तक की कावड़ यात्रा से निकाल बाबा महाकाल को जल अर्पित किया गया।
जानकारी देते हुए जनपद पंचायत सदस्य महेश कछावा ने बताया कि हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर मनकामेश्वर महादेव चक से एक भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें गांव के विक्रमादित्य नगर, भर्तृहरि नगर, चक ओर कमेड के साथ आसपास के रहवासी महिला, पुरुष, युवा, बच्चे सभी ने सम्मिलित होकर बाबा महाकाल को अपने पावन ध्वज के साथ सावन के महीने में जल अर्पित किया। कावड़ यात्रा चक से प्रारंभ होकर धार्मिक नगरी के प्रमुख चौराहों से निकली जिसका धर्मप्रण जनता ने जगह जगह स्वागत किया। कावड़ यात्रा का ये प्रथम वर्ष था बाबा महाकाल के आशीर्वाद से आगे इसे ओर भव्य रूप दिया जाएगा। यात्रा में मुख्य रूप से विक्रमादित्य नगर मनकामनेश्वर महादेव मित्र मंडली की सहभागिता प्रमुख रही। वही कावड़ का जल बाबा महाकाल को अर्पित करने के बाद चक स्थित मनकामनेश्वर महादेव पर भव्य भंडारे का आयोजन समिति द्वारा किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
