सुशांत की मौत पर बहन ने फिर उठाए सवाल, कहा- बिस्तर-पंखे में इतनी दूरी नहीं थी कि फांसी लगाया जा सके, गले पर निशान दुपट्टे के नहीं थे

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति ने हाल ही में आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जिस कमरे में सुशांत का शव मिला था, वहां बिस्तर और पंखे के बीच इतनी दूरी नहीं थी कि सुशांत जैसी कद का शख्स वहां फांसी लगा पाता। साथ ही उन्होंने कहा कि सुशांत के गले में जो निशान मिले थे, वो किसी दुपट्टे के नहीं थे, जैसा रिपोर्ट में बताया गया था।

श्वेता सिंह कृति से शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पूछा गया कि सुशांत की मौत कैसे हुई। ये आत्महत्या है या कुछ और। इस पर उन्होंने कहा, ‘आत्महत्या कैसे हो सकती है? जो पंखा था और जो बेड था उसमें डिस्टेंस ही इतना नहीं था कि कोई इंसान लटक सके वहां पर। डिस्टेंस ही नहीं था। एक और बात बताओ, अगर आपको आज सुसाइड करना है, तो आप टेबल का इस्तेमाल करोगे न दुपट्टे या किसी और चीज को पंखे पर बांधने के लिए। वहां स्टूल जैसा कुछ नहीं था। मैंने दीदी से सबसे पहले पूछा था कि स्टूल कहां है। कौन सा स्टूल यूज किया।’
आगे श्वेता ने कहा, ‘अगर आप उनका निशान (गले का) देखोगे ना वो दुपट्टे का निशान ही नहीं है। वो कपड़े का निशान नहीं था। कोई पतली चेन जैसी चीज का निशान था।’

आखिर में श्वेता सिंह कृति ने कहा, ‘भाई, ऐसा इंसान ही नहीं था। हम लोग राजपूत फैमिली से आए हैं। हमें बचपन से सिखाया जाता है हिम्मत, हिम्मत, हिम्मत।’
बातचीत में श्वेता ने बताया कि सुशांत की मौत के बाद कई लोगों ने उनसे संपर्क कर इस मामले पर बात की, जिनमें एक साइकिक भी शामिल थीं।

श्वेता ने कहा, ‘किसी तरह भाई बहुत तेजी से ऊपर उठ रहा था। मुझे नहीं पता बॉलीवुड इंडस्ट्री क्या है। लेकिन मुझे साइकिक ने कहा कि किसी ने भाई की जिंदगी में ऐसे शख्स को लाया, जो उन्हें तोड़ सके। मेरी दीदी को बताया गया था कि सुशांत मार्च के बाद सर्वाइव नहीं कर पाएगा, क्योंकि उस पर ब्लैक मैजिक चल रहा है। हम बहुत अच्छी पढ़ी-लिखी साइंटिफिक फैमिली से हैं, तो हमने इस पर यकीन नहीं किया। हमने सोचा ऐसा थोड़ी होता है। मुझे नहीं पता मुझे ये बोलना चाहिए या नहीं, मैं किसी को हर्ट नहीं करना चाहती, न ही मैं किसी को ब्लेम करना चाहती हूं।’
बता दें कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को मामले में क्लीनचिट दे दी गई। सीबीआई ने सुशांत की मौत को आत्महत्या करार दिया है। हालांकि उनके परिवार ने सीबीआई रिपोर्ट को चैलेंज किया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment