शौक या पागलपन ?  शिप्रा नदी में सेल्फी लेने की लगी होड़ यह शौक कहीं ना कहीं लोगों को भारी पड़ सकता है

उज्जैन। शिप्रा नदी के अंदर नहाते हुए लोग सेल्फी ले रहे हैं। यह सेल्फी कहीं ना कहीं लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है। बड़ी संख्या में लोग शिप्रा नदी के घाटों पर इकट्ठे होकर नदी का पानी देख रहे हैं और यह नजारा अपने मोबाइल फोन में कैद कर रहे हैं। यही नहीं कुछ दोस्त अंदर नहाते हुए अपना फोटो खिंचवा रहे है इसके अलावा थोड़ी दूरी पर भी झुंड बनाकर लोग एक साथ मोबाइल फोन से सेल्फी ले रहे रहे हैं। सेल्फी लेने का यह शौक कहीं ना कहीं लोगों को भारी पड़ सकता है।
शिप्रा नदी घाटों पर पहुंचकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिप्रा नदी के नजारे को अपने मोबाइल फोन में कैद करते हैं। यही नहीं शिप्रा नदी के घाटों पर किनारे खड़े होकर सेल्फी खींच रहे हैं। इसमे महिलाएं , युवतियां और बच्चे भी शामिल हैं। कुछ तो नदी में नहाते हुए अपना फोटो खिंचवा रहे हैं। यह सेल्फी लोगों को भारी पड़ सकती है। अब यह बड़ा प्रश्न है की सेल्फी लेना लोगों का शौक है या लोग सेल्फी और सोशल मीडिया पर चंद लाइक और शेयर पाने के लिए पागलपन के किसी भी हद तक जा सकते है। कई बार देखा गया है कि नदी के किनारे या ऐसी खतरनाक जगह पर सेल्फी लेना लोगों की जान पर बन आती है। लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं है। शिप्रा नदी किनारे नजदीक पहुंचकर कोई मोबाइल से फोटो खींच रहा है तो कोई नदी में नहाते हुए सेल्फी ले रहा है। यह नजारे शिप्रा नदी पर अक्सर देखने को मिल रहे हैं।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment