बड़नगर। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पृथक पहचान चुके लोटस ग्रुप द्वारा नवाचार करते हुए इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजन के पश्चात झंडावंदन संस्थाध्यक्ष कमलसिंह राजावत के द्वारा किया गया। संस्था संचालक जितेंद्रसिंह राजावत ने अपने उद्बोधन में भाषण प्रतियोगिता के बारे में बताया कि यह नवाचार बच्चों के मन से मंच का भय दूर हो इसलिए किया गया है। सामान्यत: देखने में आता है कि विद्यार्थी डांस/ड्रामा इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम सहज ही कर लेते है , परन्तु मंच पर खड़े होकर सार्वजनिक रूप से अडिगता के साथ अपनी बात रखना बहुत बड़ी बात होती है। भविष्य में विद्यार्थी एक अच्छा वक्ता और नेतृत्वकर्ता बनकर समाज और राष्ट्रहित में कार्य करे इस हेतु यह नवाचार किया गया है। इस प्रतियोगिता में पिछले 1 सप्ताह तक आॅडिशन चले। संस्था लोटस ग्रुप के बंगरेड, बड़नगर, खरसौद कलां के कुल 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से 36 विद्यार्थियों का चयन उनकी वक्तव्य कला के आधार पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में प्रस्तुति हेतु हुआ। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में 36 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता प्रदान की। जिसमें 13 विद्यार्थियों का चयन शिक्षकों के द्वारा वोटिंग के आधार पर पुरस्कार हेतु हुआ।
संबंधित समाचार
-
कांग्रेस के कलेक्ट्रेट घेराव से चक्काजाम की स्थिति :SIR प्रक्रिया में 40 हजार वैध मतदाता नाम हटाने का आरोप,
खरगोन।खरगोन में गुरुवार दोपहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने का प्रयास किया। यह... -
ट्रक में घुसा स्कूटी सवार युवक, मौत:फोरलेन पर खड़ा था हैवी वाहन, ई-बाइक स्कूटी टूटी
रतलाम।रतलाम में फोरलेन पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में स्कूटी सवार 20 वर्षीय युवक पीछे से... -
नारायणा में पाँच दिवसीय करियर मेले का शुभारंभ
महिदपुर। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणा में आज से पाँच दिवसीय करियर मार्गदर्शन मेला एवं करियर...