महिदपुर। विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में 125 दिनों का रोजगार उपलब्ध होगा। इस योजना से स्थायी निर्माण कार्यों का रास्ता साफ होगा। पुरानी रोजगार योजना के मुकाबले नई योजना में पारदर्शिता होगी और यह भ्रष्टाचार मुक्त होगी। नई योजना के बारे में विपक्ष कई तरह के भ्रम फैला रहा है। “हम सभी कार्यकतार्ओं की जिम्मेदारी है कि हम नई योजना के बारे में गाँव-गाँव और चौपालों पर पहुँचकर ग्रामीणों को जानकारी दें।” उक्त बातें गत दिनों भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों, कार्यकतार्ओं और जनपद सदस्यों के विशाल सम्मेलन में लोकसभा सदस्य अनिल फिरोजिया ने भीमाखेड़ा में आयोजित सम्मेलन में कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान ने की। सांसद अनिल फिरोजिया का कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया। सम्मेलन में न.पा. अध्यक्ष श्रीमती नानीबाई माली, भाजपा नेता भगवती प्रसाद जोशी, पूर्व जिला सहकारी बैंक संचालक रमेश कुमावत, न.पा. में पूर्व विपक्ष के नेता ओम सोलंकी, भाजपा नेता मांगीलाल कुमावत और पूर्व पार्षद श्री भीम दावरे ने अतिथियों का स्वागत किया।
भ्रामक प्रचार से ग्रामीण जन सावधान रहें – अनिल फिरोजिया