लव जिहादियों का बिछडौद में निकाला गया जुलूस -ग्रामीणों में 3 दिनों से बना हुआ आक्रोश, बंद रखा गया था पूरा गांव

उज्जैन। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद बिछडौद में लव जिहाद का मामला सामने आया था। पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश कम नहीं हो रहा था। गुरूवार को गिरफ्त में आये 5 आरोपियों का गांव में जुलूस निकाला गया।
घट्टिया तहसील के ग्राम बिछडौद में 4 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक बालिका का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। ग्राम के जागरूक लोगों ने वीडियो वायरल करने वाले फरमान मंसूरी को पकड़ा। जिसके मोबाइल में कई बालिकाओं और युवतियों के वीडियो होना सामने आया। मामला लव जिहाद से जुड़ा होने और फरमान के साथ अन्य साथियों के शामिल होने की जानकारी सामने आते ही मंगलवार को तनाव बढ़ गया था। मामले का शांत करने के लिये पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस ने एक नाबालिग सहित आधा दर्जन आरोपियों को पकड़ा था। जिनके खिलाफ चार बालिकाओं की शिकातय पर दुष्कर्म, ब्लैकमेल करने के साथ आईटी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। बुधवार को 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था। एक नाबालिग था, जिसे बाल संप्रेक्षणगृह भेज दिया गया, 5 को 3 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और जुलूस निकालने की मांग पर गुरूवार को बिछडौद बंद रखा गया। ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए पुलिस ने भारी पुलिस बल की मौजदूगी में पांचों आरोपी जुनैद, जुबैर, राजा रंगरेज, इकरार, उबैर का गांव में जूलूस निकाला। इस दौरान हजारों के संख्या में ग्रामीण सड़को पर जमा हो गये। पुलिस सभी आरोपियों को उनके घरों तक लेकर पहुंची। कुछ के मोबाइल जप्त किये गये। आरोपियों से पूछताछ के लिये एसआईटी गठित की गई है। जो लगातार पूरे मामले की जांच में लगी हुई है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिये बिछडौद में अब भी पुलिस बल को तैनात रखा गया है।
मुख्य आरोपी फरमान का अस्पताल में भर्ती
सात आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद लव जिहाद का मुख्य आरोपी फरमान मंसूरी होना सामने आया था। जो आरटीओ में काम करता था। पूछताछ के दौरान मंगलवार-बुधवार रात उसने सीने में दर्द होने की शिकायत की थी। बुधवार तड़के पुलिस उसे उज्जैन अस्पताल लेकर आ रही थी। रास्ते में उल्टी आने की बात कहकर उसने गाड़ी से उतरते ही आरक्षक से इंसास रायफल छीन ली थी और भागने का प्रयास करते हुए 2 फायर कर दिये थे। पुलिस ने जवाबी फायर करते हुए उसके पैर में गोली मार दी थी। जिसके बाद से उसका उपचार चरक अस्पताल में चल रहा है। डिस्चार्ज होने पर उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा।
जानलेवा हमले का दर्ज किया प्रकरण
पुलिस अभिरक्षा से भागने और पुलिस की रायफल छीनकर फायर करने के मामले में मुख्य आरोपी फरमान के खिलाफ घट्टिया थाना प्रभारी एसआई करण खोवाल की शिकायत पर जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया गया है। फरमान के खिलाफ पूर्व में अपनी ही भतीजी से छेड़छाड़ करने का प्रकरण दर्ज था। दूसरा दुष्कर्म, ब्लैकमेल और आईटी एक्ट का दर्ज किया था। वहीं तीसरा मामला पुलिस पर जानलेवा हमला करने का दर्ज हो चुका है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment