उज्जैन। महिदपुर थाना क्षेत्र में दर्ज अपराध क्रमांक 21 धारा 119 (1), 296, 351 (3) 131 में पांच माह से फरार चल रहे आरोपी दशरथ पिता रतनलाल 44 साल निवासी रसूलपुरा मोहल्ला हाल मुकाम विद्यानगर बिरलाग्राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी नरेन्द्र बहादूरसिंह परिहार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी को गिरफ्तार करने में एसआई एमएस चौहान, आरक्षक चंद्रभानसिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र पहाडिया और सायबर सेल के कैलाशंचद्र की भूमिका रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
नागझिरी क्षेत्र में रहने वाला फैजान पिता मकसूद 21 साल ई-रिक्शा चलाने का काम करता है। मंगलवार-बुधवार रात घर के सामने विवाद हो रहा था। फैजान बीच-बचाव करने पहुंचा तो विवाद करने वालों में शामिल किट्टू, कार्तिक, राजेन्द्र, यश और दुग्गड ने चाकू से हमला कर दिया गया। फैजान सीने में चाकू लगने पर गंभीर घायल हो गया। मामले की खबर मिलने पर नागझिरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिये चरक अस्पताल लाया गया। उसके बयान दर्ज कर चाकू मारने वाले 5 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया गया है।
