उज्जैन। राजीव रत्न कालोनी में 8-9 नवम्बर की रात हवाई फायर करने वाले बदमाशों में शामिल हिस्ट्रीशिटर बदमाश के हिरासत में आने पर उसे साथी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। हिस्ट्रीशिटर का रिमांड लिया गया है। जिससे पूछताछ कर उसके भाई का पता लगाया जा रहा है।
नीलगंगा थाना पुलिस ने 9 नवम्बर को तड़के राजीव रत्न कालोनी में रहने वाले अभिषेक दावरे की शिकायत पर उसके घर में तोड़फोड़ करने और हवाई फायर कर दहशत फैलाते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण, कालू चौहान, टोपू चौहान, रोशन गुर्जर, अनमोल गुर्जर, नितेश उर्फ काऊ मालवीय और एक अन्य के खिलाफ दर्ज किया था। कालू और उसके भाई टोपू को गिरफ्तार करने के 12 दिन बाद शुक्रवार को हिस्ट्रीशिटर बदमाश रोशन गुर्जर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया था। उसने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया था और ब्रिज से गिरकर घायल हो गया था। नीलगंगा पुलिस उसके भाई अनमोल और नितेश उर्फ काऊ की तलाश में लगी थी। इसी बीच खबर आई कि शाम को नितेश मालवीय ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने उसे एक दिन की रिमांड पर लिया। थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि शनिवार को नितेश को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। हिस्ट्रीशिटर बदमाश रोशन को 3 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। उससे हवाई फायर में शामिल भाई अनमोल की जानकारी जुटाने के साथ घटनाक्रम में शामिल अन्य बदमाशों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बदमाशों ने मांगा था 10 हजार रूपये हफ्ता
बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले अभिषेक दावरे ने शिकायत में बताया था कि टोपू उसके घर के सामने खड़ा होकर गाली-गलौच से बात करता था। जिसके चलते उसे घर के सामने गाली देने से मना किया था। पहले उसने भाई कालू के साथ विवाद किया और बाद में बदमाशों को बुलाकर गोलियां चलवाई और घर में तोड़फोड़ की। गुर्जर गैंग से जुड़े बदमाशों के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूर्व में गैंग के कुछ सदस्यों का एनकाउंटर भी कर चुकी थी। जिसके बाद गैंग की दहशत कम हो गई थी, लेकिन एक बार फिर गैंग ने अपराधिक गतिविधियों का अंजाम देना शुरू कर दिया था।
चिमनगंज ने तामिल कराया जिलाबदर आदेश
ढांचा भवन में रहने वाले गुर्जर गैंग के बदमाशों की बढ़ती गतिविधियों और राजीव रत्न कालोनी में हवाई फायर करने के बाद कलेक्टर ने रोशन गुर्जर और अनमोल गुर्जर पर जिलाबदर की कार्रवाई कर जिले की सीमा से बाहर करने के आदेश जारी कर दिये थे। रोशन गुर्जर के हिरासत में आने पर चिमनगंज पुलिस ने उसके खिलाफ जारी जिलाबदर आदेश को नीलगंगा थाने पहुंचकर तामिल कराया है। अनमोल के गिरफ्त में आने पर उसका भी आदेश तामिल कराया जायेगा।
राजीव रत्न कालोनी में हवाई फायर कर फैलाई थी दहशत हिरासत में आये हिस्ट्रीशीटर के साथी ने कोर्ट में किया सरेंडर
