रक्षाबंधन पर बाबा महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का महाभोग: शुद्ध घी, बेसन और ड्रायफ्रूट्स से बन रहे प्रसाद; सबसे पहले महाकाल को ही बंधेगी राखी

रक्षाबंधन पर बाबा महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का महाभोग: शुद्ध घी, बेसन और ड्रायफ्रूट्स से बन रहे प्रसाद; सबसे पहले महाकाल को ही बंधेगी राखी

उज्जैन | 6 अगस्त 2025

श्रावण मास और रक्षाबंधन पर्व की भक्ति और परंपरा एक बार फिर उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में नई आस्था का संदेश लेकर आ रही है। इस वर्ष रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा और उस दिन बाबा महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का भोग अर्पित किया जाएगा। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसमें श्रद्धा, सेवा और परंपरा का सुंदर संगम देखने को मिलता है।

🔥 भट्टी पूजन के साथ शुरू हुआ लड्डू निर्माण

मंगलवार को मंदिर में विधिविधान से भट्टी पूजन के साथ लड्डू निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। ये लड्डू शुद्ध देसी घी, बेसन, शक्कर, और ड्रायफ्रूट्स से बनाए जा रहे हैं। पूरी प्रक्रिया मंदिर समिति के दिशा-निर्देश में की जा रही है।

🕉️ सबसे पहले महाकाल को बंधेगी राखी

रक्षाबंधन के दिन, सबसे पहले भगवान महाकाल को राखी बांधने की परंपरा निभाई जाती है। सुबह की भस्म आरती के दौरान पुजारी परिवार की महिलाएं खास राखी बनाकर महाकाल को अर्पित करती हैं। यह परंपरा केवल महाकाल मंदिर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उज्जैन के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी यह परंपरा निभाई जाती है।

🌸 फूलों से सजेगा गर्भगृह और नंदी हॉल

राखी के दिन महाकाल मंदिर का गर्भगृह और नंदी हॉल रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाएगा। यह दृश्य भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा और दिव्यता से भर देता है।

🍬 भक्तों में बांटा जाएगा प्रसाद

भोग अर्पित करने के बाद यह सवा लाख लड्डू मंदिर में आए भक्तों को प्रसाद रूप में वितरित किए जाएंगे। मंदिर समिति का मानना है कि इससे हर भक्त तक बाबा की कृपा पहुंचेगी।

रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर महाकाल मंदिर की यह भव्य परंपरा श्रद्धा, संस्कृति और एकजुटता का संदेश देती है।


#MahakalRakhi2025 #RakhshaBandhanMahakal #SawanMahotsav #MahakalBhog #UjjainMahakalNews #RakhiWithMahakal

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment