यूपी में 5000 से ज्यादा स्कूल मर्ज करने की तैयारी

लखनऊ। यूपी में कक्षा- 8 तक के करीब 5 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी है। ये वो स्कूल हैं, जहां स्टूडेंट की संख्या 50 से कम है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने ऐसे स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है। अकेले सुल्तानपुर जिले में ही 50 से कम छात्र संख्या के 444 स्कूल सामने आए हैं। अगर स्कूल मर्ज हुए, तो जाहिर है कि टीचर के हजारों पद कम हो जाएंगे। इससे भविष्य में भर्ती की उम्मीदों को भी झटका लगेगा। वहीं, सरकार का तर्क है कि ये कदम शिक्षा की बेहतरी के लिए उठाया जा रहा है। लेकिन, शिक्षक संघ इसके विरोध में उतर आए हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment