उज्जैन। पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को अभियान में 200 से अधिक नागरिकों को नियमों के साथ सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। 1 जनवरी से चलाये जा रहे अभियान का आज समापन किया जायेगा।
यातायात डीएसपी दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह अभियान की शुरूआत की गई थी। जिसमें लगातार यातायात नियमों के साथ हेलमेट और सीट बेल्ट की उपयोगिता के प्रति वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा था। शुक्रवार को पुलिस सामुदायिक भवन में आयोजित किये गये कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान में 200 से अधिक नागरिकों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया और बताया गया कि दुर्घटनाओं के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों में कैसे जीवन की रक्षा कर सकते है। सीपीआर प्रशिक्षण सूबेदार निवेश मालवीय द्वारा दिया गया। सीपीआर प्रशिक्षण के साथ नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, एएसपी अलोश शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक यातायात विक्रमसिंह कनपुरिया मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में यातायात नियमों के पालन, सुरक्षित वाहन संचालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर आवश्यक समझाइश दी। कार्यक्रम में नगर रक्षा समिति के सदस्य एवं पुलिस मित्रों की सक्रिय सहभागिता रही। शनिवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान माह का समापन किया जायेगा।
यातायात नियमों के साथ दिया सीपीआर का प्रशिक्षण