उज्जैन। महाकाल मंदिर में देश के अलग अलग शहरों से आए भक्तों ने चांदी की कई सामग्री दान की है।
पुजारी आकाश शर्मा की प्रेरणा से एक भक्त ने चांदी से बना एक छत्र भेंट किया। जिसका वजन लगभग 1006.800 ग्राम है। दानदाता ने अपना नाम गुप्त रखने की इच्छा प्रकट की है। इसी प्रकार मंदिर में पुरोहित आदेश शर्मा की प्रेरणा से मुंबई के साहिल लकड़ी पर बना चांदी का पाटला दान दिया। वहीं नई दिल्ली से आए भक्त सौरभ भानु ने पुरोहित शिवम शर्मा की प्रेरणा से चांदी का एक मुकुट दान दिया है। मंदिर प्रबंध समिति ने तीनों भक्तों का नंदीहॉल में बाबा का प्रसाद व दुपट्टे से सम्मान किया।
