महाकाल मंदिर में कमियों मिलने पर निर्माण एजेंसियों से जवाब तलब – दीवार गिरने की घटना के बाद से ही निर्माण पर सवाल उठने लगे थे – स्मार्ट सिटी व यूडीए से मांगा जवाब इसके बाद आगे की कार्रवाई 

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  

महाकाल मंदिर में पिछले दिनों से अब तक हुए विभिन्न निर्माण कार्यों में कमियां पाई गई थी। इसे लेकर अब प्रशासन ने निर्माण एजेंसियों से जवाब तलब किया है। ताकि कार्रवाई की जा सके। मंदिर में काफी समय पहले दीवार गिरने की घटना हुई थी। इसके बाद से ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हुए थे। 

मामला उठने के बाद सीबीआरआई (सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, रूड़की) की टीम को प्रशासन ने खुद यहां बुलाकर जांच करवाई थी। मंदिर समिति के अधिकारियों ने बताया कि गत 15 अक्टूबर को जांच के बाद मंदिर में हुए तमाम निर्माण कार्यों में कई अनियमितता पाई गई। यह भी चर्चा है कि उस समय के अफसरों ने उक्त जांच रिपोर्ट को गायब तक करवा दिया था ताकि कार्रवाई न हो। लेकिन हाल ही में एक बार फिर इसे लेकर मामला सूर्खियों में है। उक्त जांच रिपोर्ट के आधार अब प्रशासन ने फिर से निर्माण एजेंसियों से जवाब तलब किया है।

मंदिर प्रशासक कौशिक बोले – यूडीए 

और स्मार्ट सिटी से जवाब मांगा है

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने इस संबंध में मीडिया को बताया कि सीबीआरआई से जो रिपोर्ट आई थी उसे देखने के बाद निर्माण एजेंसी यूडीए और स्मार्ट सिटी से जवाब मांगा है कि आपके द्वारा कौन से काम किए गए हैं, जिनमें कमियां है। उनका जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खामियां मिली थी इसलिए तो 

गायब करा दी थी जांच रिपोर्ट  पूर्व में मंदिर में हुए सभी निर्माण की जब जांच की गई थी तो उनमें खामियां निकली थी। इसके चलते ही अफसरों ने उक्त रिपोर्ट को मंदिर से गायब करवा दिया था ताकि आगे कोई कार्रवाई हो ही नहीं। दीवार गिरने की घटना के बाद दो लोगों की मौत भी हो गई थी। बताया जाता है कि इसके बाद तय हुआ था कि किसी बाहरी एजेंसी से सभी निर्माणों का असेसमेंट कराया जाए। 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment