उज्जैन। मंदिर जाते वक्त मंगलनाथ मंदिर के पुरोहित महेश शर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वो बुलेट बाइक से जा रहे थे, रास्ते में डंपर को ओवरटेक करने के दौरान संतुलन खोकर वह डंपर के नीचे आ गए। हादसा शुक्रवार का है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
महेश शर्मा मंगलनाथ मंदिर के पुरोहित थे।महेश शर्मा की उम्र 37 साल थी। वह अपने घर रूपाखेड़ी, चिंतामन मंदिर से मंगलनाथ मंदिर जाने के लिए निकले थे। रास्ते में मंगरोला गांव के पास डंपर को ओवरटेक करते समय उनकी बाइक असंतुलित हो गई और गिरने के कारण उनका सिर डंपर के नीचे आ गया।ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा।-
हादसा पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। घटना के समय आसपास खड़े लोग सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महेश शर्मा डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सामने से एक बाइक आती है और संतुलन बिगड़ने के कारण वह डंपर के नीचे आ जाते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
