बीआरटीएस : चार दिन चले अढ़ाई कोस, रैलिंग तोड़ना फिर बंद

ब्रह्मास्त्र इंदौर

बीआरटीएस तोड़ने का काम जैसे तमाशा बनकर रह गया है। हाई कोर्ट के आदेश के करीब 8 महीने बाद चार दिन पहले बीआरटीएस को तोड़ना शुरू किया। कुछ रैलिंग हटाई और गुरुवार को ठेकेदार ने फिर काम करने से इनकार कर दिया।
अफसरों ने ठेकेदार को फोन लगाया तो उसने कहा, आप चाहें तो मेरी अर्नेस्ट मनी जब्त कर लें, लेकिन मैं यह काम नहीं कर पाऊंगा। निगम अफसरों ने ठेकेदार से दोबारा बात की। दोपहर में डीडी के माध्यम से उसने 7 लाख की राशि जमा की। बताया जाता है, शुक्रवार को ठेकेदार वर्क आॅर्डर लेगा।

सवाल यह है कि जब वर्क आॅर्डर जारी ही नहीं हुआ था तो रैलिंग हटाने का काम ताबड़तोड़ शुरू क्यों किया गया। दरअसल, निगम ने औपचारिक वर्क आॅर्डर जारी किए बगैर ही बीआरटीएस हटाने का काम शुरू करवा दिया था। एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर के मुताबिक ठेकेदार ने डीडी के माध्यम से राशि जमा करवा दी है।

अनुबंध नहीं किया तो ब्लैकलिस्ट करेंगे- ठेकेदार को चेतावनी दी कि काम नहीं करना था तो ठेका क्यों लिया। अनुबंध नहीं किया गया और तय राशि जमा नहीं की गई तो फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया गुरुवार दोपहर तक राशि जमा नहीं करवाई, इसलिए वर्क आॅर्डर जारी नहीं किया था। रात तक ठेकेदार ने राशि जमा करवा दी है। शुक्रवार को वर्क आॅर्डर जारी कर देंगे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment