बिजली कंपनी के खिलाफ लोगों ने उतारे कपड़े:जावरा में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन;

रतलामरतलाम के जावरा में अवैध कॉलोनियों में मीटर लगाने के लिए बिजली कंपनी द्वारा मनमर्जी से राशि वसूलने का विरोध करते हुए लोगों ने कपड़े उतार प्रदर्शन किया। रहवासी अधिकारियों से बात करने पहुंचे। संतुष्ट पूर्ण जवाब व सुनवाई नहीं होने से आमजन आक्रोशित हो गए। बिजली ऑफिस में अर्धनग्न होकर कंपनी के एई के चैंबर में पहुंच गए। एई के खिलाफ जमकर विरोध जताया। हंगामा होने पर पुलिस भी पहुंची।बिजली पीड़ित उपभोक्ता समिति के बैनर तले रहवासी गुरुवार दोपहर बिजली कंपनी ऑफिस पहुंचे। अधिकारियों से मिलने की कोशिश की। कोई भी अधिकारी बात करने के लिए तैयार नहीं हुआ। बिजली कंपनी के एई संजय खरत अपने चैंबर में बैठे रहे। इससे नाराज लोगों ने अपने कपड़े उतार अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। अर्धनग्न होकर एई के चैंबर में घुस गए। लेकिन वह अपनी कुर्सी पर ही बैठे रहे। मेव ने ने अधिकारी से कहा कि हम आमजन है, कुर्सी से खड़े होकर बात करो। आप क्या प्रधानमंत्री है क्या। इस दौरान जमकर बहसबाजी भी हुई। बाद में पुलिस भी पहुंची।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment