बाबा महाकालेश्वर की शाही सवारी में पिछले 9 सालों से शामिल मादा हाथी श्यामू पर नया संकट खड़ा हो गया

उज्जैन/

बाबा महाकालेश्वर की शाही सवारी में पिछले 9 सालों से शामिल मादा हाथी श्यामू पर नया संकट खड़ा हो गया। एनजीओ की महिला ने हाथी के बीमार होने की शिकायत वाइल्ड लाइफ दिल्ली को दी। इसके बाद 18 अगस्त को वेटनरी डॉक्टर मुकेश जैन ने जांच कर श्यामू के पिछले पैर में गंभीर दिक्कत बताई।

फॉरेस्ट अफसरों ने मालिक सरवन गिरि बाबा से हाथी को चिड़ियाघर भेजने की बात कही। सरवन गिरि का कहना है कि श्यामू के पिछले पैर जन्म से टेढ़े हैं और यह बीमारी नहीं है। 1997 में असम के गोलाघाट में जन्मे श्यामू ने 2016 से शाही सवारी में भाग लिया। उज्जैन डीएफओ अनुराग तिवारी ने बताया कि जांच मुख्यालय के निर्देश पर कराई गई थी।

डॉक्टर ने पैर में फैक्चर की बात कही और सुरक्षा कारणों से चिड़ियाघर में इलाज की सलाह दी। इससे पहले उदयपुर, छतरपुर, असम और जम्मू से भी हाथी इसी तरह उठाए जा चुके हैं। मालिक ने आरोप लगाया कि कुछ रैकेट के जरिए स्वस्थ हाथियों को चिड़ियाघर भेजा जा रहा है।

^श्यामू हाथी के पैर लगातार मुड़ रहे हैं। घुटनों में टकराव की स्थिति बनने लगी है। इससे हमेशा फैक्चर का अंदेशा रहेगा। वैसे यह बीमारी नहीं है लेकिन एेसी स्थिति में हाथी को बांधकर रखना और उससे काम नहीं लिया जा सकता। ट्रीटमेंट लोकल स्तर पर भी हो जाएगा लेकिन इसके बाद भी उसे रिटायर ही करना पड़ेगा।’ – डॉ. मुकेश जैन, वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट उज्जैन

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment