उज्जैन। आगर के रास्ते मादक पदार्थ लेकर आये रहे बाइक सवारों की खबर मिलने पर नाकाबंदी की गई। हुलिये के आधार पर दो युवको को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर 2.10 लाख कीमत की एमडी ड्रग्स बरामद हो गई। बुधवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है।
मंगलवार-बुधवार को राघवी थाना प्रभारी विरेन्द्र बंदेवार को खबर मिली थी कि आगर की ओर से बाइक क्रमांक एमपी 09 झेडएल 3313 पर सवार 2 युवक मादक पदार्थ लेकर आ रहे है। थाना प्रभारी ने एएसआई सेवाराम डोडियार, प्रधान आरक्षक राजेन्द्रसिंह, रविन्द्र मंडलोई, आरक्षक रविन्द्र सेंगर, सैनिक महेन्द्रसिंह और महिला आरक्षक शीतल के साथ झांगरा फंटा पर नाकाबंदी की। कुछ देर में ही बाइक सवार आते दिखाई दिये। पुलिस टीम ने घेराबंदी की और दोनों को हिरासत में लिया। उनकी तलाशी लेने पर जेब से प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी में भरा मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) बरामद हो गया। दोनों को थाने लाया गया, जहां ड्रग्स 42 ग्राम कीमत 2.10 लाख रूपये कीमत की होना सामने आई। मामले में पूछताछ करने पर उनके नाम इकरार पिता ईशरार खान 20 साल और मुशर्रफ उर्फ बाबू पिता सलीम खान 22 साल निवासी नाहर दरवाजा देवास होना सामने आये। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 का प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी बंदेवार ने बताया कि दोनों के पास से बाइक के साथ 2 मोबाइल फोन और 2 हजार 350 रूपये भी जप्त किये गये है।
देवास लेकर जा रहे थे एमडी ड्रग्स
एसडीओपी जेंडेन लिंगजर्पा ने बताया कि दोनों मादक पदार्थ तस्करों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ड्रग्स आगर के पास सुसनेर से लेकर आये थे और देवास जा रहे थे। जानकारी सामने आने पर दोनों को बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। एक टीम ड्रग्स उपलब्ध करने वाले की तलाश में सुसनेर रवाना की जायेगी। संभावना है कि मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े कुछ ओर लोगों की जानकारी सामने आ सकती है।
बाइक सवारों के पास मिली 2.10 लाख की ड्रग्स -सुसनेर से लाये थे, रिमांड पर चल रही पूछताछ
