उज्जैन के 3 पुलिसकर्मियों को मिला डीजी डिस्क सम्मान

उज्जैन। उत्कृष्ट सेवा, कर्तव्यनिष्ठा के साथ सराहनीय कार्य करने पर उज्जैन के 3 पुलिसकर्मियों को डीजी डिस्क सम्मान से नवाजा गया है। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तीनों को प्रशस्ति पत्र और डिस्क प्रदान किये गये।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा वर्ष 2024 के लिये प्रदेश पुलिस विभाग में उत्कृष्ठ, कर्तव्यनिष्ठा और सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का चयन किया था। जिसमें उज्जैन के उपपुलिस अधीक्षक भारतसिंह यादव, सहायक उपनिरीक्षक चंद्रभानसिंह चौहान और संजय राणा (कार्यवाहक एएसआई) का नाम भी शामिल था। बुधवार को 7 वीं वाहिनी विसबल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तीनों को पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में चंद्रभानसिंह चौहान पूर्व में भी कई बार सम्मानित किये जा चुके है। वर्तमान में महाकाल थाने पर अपनी सेवा के दौरान वह देशभर से महाकाल दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को भीड़ में परिजनों से बिछड़ने के बाद उन्हे वापस मिलवाने में अपनी भूमिका निभा रहे है। इससे पहले भी वह कोतवाली क्षेत्र में अपनी जान जोखिम में डालकर आगजनी में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम कर चुके है। तीनों पुलिसकर्मियों को मिले सम्मान पर एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि यह सम्मान उज्जैन पुलिस परिवार के लिए गर्व का क्षण है। सम्मान हमारे अधिकारी-कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और उत्कृष्ट सेवाभाव का प्रतीक है।  जिससे समस्त पुलिस बल को अपने कार्यों को समर्पण और निष्ठा के साथ करने की प्रेरणा मिलेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment