फिल्म में थ्रिलर एक्शन-देशभक्ति, जानिए कैसी है मूवी
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। डायरेक्टर आदित्य धर की यह फिल्म रिलीज के साथ ही दर्शकों और पहले शो देखने वालों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। फिल्म की खासियत यह है कि यह सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है, बल्कि जासूसी, थ्रिलर और खतरनाक मिशनों की कहानी है, जिसमें हर सीन रोमांच और सस्पेंस से भरा है।
धुरंधर को जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया है, जिसमें ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर निमार्ता हैं। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म की कहानी: फिल्म की कहानी 1999 में हुए आईसी-814 विमान अपहरण और 2001 के भारतीय संसद हमले की पृष्ठभूमि से प्रेरित है। कहानी की शुरूआत भारतीय खुफिया एजेंसी के प्रमुख अजय सान्याल (आर माधवन) से होती है, जो पाकिस्तान में चल रहे आतंकवाद और अंडरवर्ल्ड नेटवर्क को खत्म करने की योजना बनाते हैं।
इसके लिए उन्हें एक ऐसे युवक की आवश्यकता होती है, जिसकी कोई पहचान न हो और जो किसी अपराध में फंसा हुआ हो। उनकी तलाश पंजाब के 20 साल के हमजा (रणवीर सिंह) तक पहुंचती है, जो जेल में बंद है। हमजा को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है और मिशन के लिए पाकिस्तान भेजा जाता है।
पाकिस्तान में हमजा का सामना ल्यारी के खतरनाक अंडरवर्ल्ड से होता है, जहां उसे गैंगस्टर रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) और कराची के एसपी चौधरी असलम (संजय दत्त) जैसे खतरनाक लोगों से निपटना पड़ता है। फिल्म का पहला भाग गैंगस्टर दुनिया, अपराध और हिंसा को दशार्ता है, जबकि फिल्म का दूसरा पार्ट जासूसी, धोखे और षड्यंत्र से भरा है। कहानी दर्शकों को अंत तक उत्सुक बनाए रखती है कि क्या हमजा अपने मिशन में सफल होता है और कैसे वह अंडरवर्ल्ड का सफाया करता है।
