उज्जैन। तेजगति से गाड़ी आगे निकालने और गलत दिशा में खड़ी कर यातायात बाधित करने वाले कार चालक को पुलिस ने उलझना महंगा पड़ गया। पुलिस ने लायसेंस, नम्बर प्लेट नहीं होने पर 12 हजार 500 रूपये का चालान काटा है।
जीवाजीगंज थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन और भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था सुरक्षा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण के साथ यातायात व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है। बुधवार रात सीएसपी पुष्पा प्रजापति के साथ उनके अनुभाग में मोबाइल पेट्रोलिंग की जा रही थी। तभी फाजलपुरा में बिना नम्बर प्लेट और काले शीशे वाली सफेद टाटा हैरियर कार ने तेजगति से गाड़ी को सामने खड़े वाहनों के आगे निकाला गलत दिशा में खड़ा हो गया। जिसके चलते मार्ग पर यातायात जाम हो गया था। पुलिस जाम खुलवाने के लिये आगे आई और कार चालक को हटाने के लिये काले शीशे को खटखटाया, तो चालक अभद्र और असहयोगात्मक व्यवहार करने लगा। उसे समझाने का प्रयास किया तो तेजगति में गाड़ी पीछे करते हुए सब्जी-सिगाड़े बेचने वाली एक महिला पर चढ़ा दी। महिला को मामूली चोंट लगी। कार को रोक चालक से पूछताछ की गई, उसने अपना नाम क्रिश पिता हरीश आसवानी निवासी गीता कालोनी बताया। उससे गाड़ी संबंधित दस्तावेज मांगे गये उसे दस्तावेज नहीं होना बताये। चालक के पास ड्रायविंग लायसेंस भी नहीं था। जिसके चलते कार को जप्त कर चिमनगंज थाना परिसर भेजा गया। जहां तत्काल कार्रवाई करते हुए चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 12 हजार 500 रूपये का चालान काटा गया।
फ्लैग मार्च के दौरान पकड़ी गोगो सामग्री
कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिये पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर में सभी थाना अनुभाग में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान जीवाजीगंज क्षेत्र में महाकाल पान भंडार से अवैध गोगो सामग्री जप्त की गई। पुलिस ने दुकानदार को कड़ी चेतावनी दी गई। गोगो सामग्री सिगरेट का रूप बताई जाती है, जिसमें मादक पदार्थ का सेवन किया जाता है। पूर्व में कोतवाली थाना पुलिस भी इस तरह की कार्रवाई कर चुकी है। मार्च के दौरान जीवाजीगंज पुलिस ने बदमाशों की निगरानी की और पीडोफाइल आरोपी सलमान उर्फ नगु पिता शाहरूख 22 साल निवासी गरीब नवाज कालोनी तिलकेश्वर को पकड़ा। जिसके खिलाफ डोजियर फार्म भरवाकर नोटिस दिया गया।
फाजलपुरा में चालक को पुलिस से उलझना पड़ा महंगा गाडी आगे कर लगाया जाम, 12,500 का काटा चालान
