पिछले सत्र में देरी से शुरू हुई प्रक्रिया का असर इस सत्र पर  पीएचडी प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया में अभी दो माह का समय

 

उज्जैन। विक्रम विश्व विद्यालय से पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों को अभी करीब दो माह से अधिक का इंतजार करना पडेगा । उसके बाद ही प्रवेश परीक्षा के लिए विज्ञापन एवं फार्म भरे जाएंगे। अभी तो पिछले वर्ष के विषय कार्य की परीक्षा की प्रक्रिया ही चल रही है। उसके बाद ही विभागवार रिक्तियों की स्थिति के साथ विश्व विद्यालय इसमें आगे कदम बढाएगा।

विक्रम विश्व विद्यालय पीएचडी के प्रवेश को लेकर विवादों में रहा है। यहां तक की पीएचडी प्रवेश में हुई धांधली को लेकर लोकायुक्त ने प्रकरण भी दर्ज किया है। इसमें प्रवेश पाने वालों के साथ ही कई अन्य तक दायरा पहुंचा है। इस बार भी पिछले साल की देरी के कारण से अभी तक पीएचडी के प्रवेश को लेकर विश्व विद्यालय की और से प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। विश्व विद्यालय के कुलानुशासक डा. शैलेन्द्र शर्मा बताते हैं कि एक वर्ष का गेप होने के बाद पिछले सत्र में इसके प्रवेश देरी से शुरू हुए थे। इस वर्ष अभी पीएचडी के कोर्स वर्क की परीक्षा की प्रक्रिया ही अभी चल रही है।  इस बार नए सत्र के बाद ही पीएचडी प्रवेश को लेकर प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। इसके तहत विभागों से रिक्तियों को मंगाया जाएगा। उसके उपरांत विज्ञापन जारी किया जाएगा। उसके उपरांत प्रवेश परीक्षा के फार्म जारी कर प्रवेश परीक्षा ली जाएगी । इस बार जुलाई में ही पीएचडी को लेकर प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment