परियोजना के तहत 18 आवासीय ब्लॉकों का निर्माण 

Dainik Awantika Site Icon New

 

सार्वजनिक उपयोग की संरचनाएं तथा 1,000 कार और 15 बसों की पार्किंग व्यवस्था भी 

उज्जैन।  महाकाल में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 3 हजार कमरों वाला भक्त निवास का निर्माण किया जाएगा।
इसकी लागत करीब 672 करोड़ रुपए है और यह 18.65 एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी। भक्त निवास परिसर होर फाटक ब्रिज के समीप यूनिटी मॉल के सामने और महाकालेश्वर मंदिर से 10 मिनट की दूरी पर है। परियोजना के तहत 18 आवासीय ब्लॉकों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें करीब 3,000 कक्षों की सुविधा होगी। इसमें भोजनालय, व्यावसायिक सुविधाएं, प्रशासनिक भवन, सार्वजनिक उपयोग की संरचनाएं तथा 1,000 कार और 15 बसों की पार्किंग व्यवस्था भी विकसित की जाएगी।

भूमि पर प्रस्तावित प्लान के अनुसार कुल 16 ब्लॉक बनाए जाएंगे। प्रत्येक ब्लॉक 6 मंजिला होकर लगभग 112 कमरों का होगा। भक्त निवास में दर्शनार्थी, स्टाफ के लिए पार्किंग, हेल्प सेन्टर, चार्जिंग यूनिट के साथ ई- स्टेशन, ई- वाहन स्टैंड भी बनेगा। ई- वाहन दर्शनार्थियों को भक्त निवास से श्री महाकालेश्वर मंदिर तक नि:शुल्क लाने व ले जाने का कार्य करेगी।

महाकालेश्वर भक्त निवास वर्ष 2028 में शहर में होने वाले सिंहस्थ मेले के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए बनाया जा रहा है। श्री महाकालेश्वर भक्त निवास के अंतर्गत बेसिक डवलपमेन्ट, रोड, प्लॉट इत्यादि पर होने वाले व्यय का वहन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति एवं संस्थाओं के सीएसआर फण्ड व दानदाताओं के माध्यम से किया जाएगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment