पंथ पिपलाई के पास कार-बाइक के बीच भिड़ंत -दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी बेटी घायल

उज्जैन। इदौररोड पंथपिपलाई के पास रविवार-सोमवार रात हुई दुर्घटना में गंभीर घायल की मौत हो गई। उसकी पत्नी और बेटी घायल है, जिनका उपचार चल रहा है।
इंदौर के व्यासखेड़ी में रहने वाला लखन पिता तेजकरण सोलंकी अपनी पत्नी राधा और बेटी के साथ बाइक से इंदौर लौट रहा था। रविवार रात इंदौररोड पंथपिपलाई के पास तेजगति से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी। तीनों गंभीर घायल हो गये। लोगों की मदद से उन्हे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां कुछ देर बाद लखन की मौत हो गई। सोमवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान सामने आया कि लखन अपनी पत्नी और बेटी के साथ इंगोरिया के समीप ग्राम कुलावदा ससुराल गया था। जहां जन्माष्टी का पर्व मनाने के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाने पहुंचा था। जहां से रात में तीनों बाइक से वापस इंदौर लौट रहे थे। जानकारी सामने आई कि दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर मौके से भाग निकला था। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार को ट्रेस कर चालक का पता लगाने का प्रयास करेगी। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। जिसे इंदौर ले जाया गया है, परिजन घायल बेटी और पत्नी को भी उपचार के लिये इंदौर लेकर गये है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment