घौंसला में विवादित झांकी शामिल करने पर हंगामा -समझाईश के बाद शांत हुआ मामला, सवारी में शामिल होने से रोकी झांकी

उज्जैन। घौंसला में सोमवार को मनकामेश्वर महादेव की राजसी सवारी में विवादित झांकी शामिल करने की बात पर हंगामा हो गया। ग्रामीणों के साथ हिन्दूवादी कार्यकर्ता एकत्रित हो गये। पुलिस ने समझाईश के बाद मामला शांत किया और झांकी की अनुमति नहीं होने पर उसे शामिल करने से रोक दिया।
महिदपुर तहसील के ग्राम घौंसला में मनकामेश्वर महोदव मंदिर से सोमवार दोपहर राजसी सवारी निकाली जा रही थी। मंदिर से सवारी घौंसला चौपाटी तक आ चुकी थी। उसी दौरान घट्टिया की ओर से एक झांकी सवारी में शामिल होने के लिये लाई जा रही थी। झांकी में कथित विवादित दृश्य में एक युवती का शव फ्रीज में दिखाया जाकर लवजिहाद के रूप में प्रदर्शित किया गया था। उक्त झांकी की सूचना पुलिस के पास तक पहुंच गई। कथित विवादित झांकी को सवारी में शामिल करने की अनुमति नहीं ली गई थी जिसके चलते एएसपी मयूर खंडेलवाल, एसडीओपी जेंडेन लिंगजेरपा (आईपीएस), डीएसपी भारतसिंह यादव और झारडा थाना प्रभारी आनंद भाबोर मौके पर पहुंच गये। झांकी की अनुमति नहीं होने पर उसे रोका गया, तभी ग्रामीणों के साथ हिन्दूवादी कार्यकर्ता और सवारी में शामिल लोग भी एकत्रित हो गये। झांकी में कई स्लोगन लिखे गये थे। थाना प्रभारी भाबोर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की मौजदूगी में झांकी को सवारी में शामिल होने से रोका गया और लोगों को समझाईश दी गई। करीब एक घंटे में मामला शांत कर झांकी को हटवा दिया गया। वहीं भगवान मनकामेश्वर महादेव की सवारी परम्परागत मार्ग पर शुरू कराई गई।

महिदपुर में स्वागत को लेकर विवाद
महिदपुर में मां क्षिप्रा के पावन तट पर धूर्जटेश्वर महादेव की राजसी सवारी परंपरानुसार मंदिर प्रांगण से निकाली गई। महादेव की सवारी का स्वागत करने के लिये पूरे मार्ग पर मंच बनाये गये है। जिसमें दो पक्षों ने आमने-सामने स्वागत मंच लाये थे। सवारी के आते ही स्वागत को लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये। स्वागत मंच से कुर्सी फेंकी जाने लगी। तभी सवारी में मौजूद पुलिस बल ने तत्काल दोनों पक्षों को अलग किया। महिदपुर एसआई कनेश ने बताया कि मामला शांत कराकर सवारी को वैभवता के साथ आगे बढ़ाया गया। दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद सामने आया कि मामला 2 राजनैतिक पार्टी से जुड़े नेता के समर्थको के बीच का था। लेकिन किसी ने भी मामले की शिकातय थाने पर नहीं की थी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment