दिन भर में कई तरह के मौसम से लोग हैरान,उमस तेज रही नौतपा में बादलों एवं सूरज में तू चल में आया के हाल -बादलों के बरसने जैसे हाल बने,बादल कडके भी और बूंदा – बांदी तक सिमटे

 

 

उज्जैन। नौतपा के तीसरे दिन भी वहीं हाल रहे हैं जो पहले दिन थे। सुबह से लेकर शाम तक दिन भर में मौसम ने कई बार रंग बदले । इससे लोग हैरानी में रहे। नौतपा के तीसरे दिन बादलों एवं सूरज में तू चल में आया के हाल बने रहे। कभी सूर्य सामने आया तो कभी बादल छाया ले आए। कभी आधी धूप आधी छाया जैसा भी मौसम बना।

इस बार नौतपा में अब तक तापमान में बढोतरी की स्थिति सामने नहीं आई है। बराबर तीन दिन होने पर भी न तो उमस भडकी है और न ही तापमान में ऐसी गर्मी रही है जिसका उल्लेख नौतपा में होने की बात कही जाती है। पिछले तीन दिनों में बराबर तापमान में गिरावट के हाल जरूर सामने आ रहे हैं।

मंगलवार को भी बादल छाए-

मंगलवार को नौतपा के तीसरे दिन सुबह से ही बादलों का आसमान में जोर रहा । पूर्वान्ह में सूरज जरूर सामने आया और कडक धूप की स्थिति बनी लेकिन यह कुछ ही देर का मामला रहा। इसके बाद दिन में एक दो बार सूरज ने तेवर दिखाने की कोशिश की और वह ज्यादा समय तक नहीं रह सका। बादलों ने शाम तक अपना कब्जा दिखाया और मौसम सुहावना बना रहा। बादलों में गडगडाहट के साथ कुछ देर की बूंदाबांदी भी रही है।

नौतपा में गिरा तापमान-

नौतपा के प्रारंभिक तीन दिनों में तापमान में बराबर गिरावट की स्थिति बनी हुई है,जबकि इन दिनों में तापमान के बढने की स्थिति बनी रहती है। शासकीय जीवाजी वेधशाला से जारी विज्ञप्ति के अनुसार  मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेंटीग्रेड रहा है। आर्द्रता सुबह 71 एवं शाम को 30 प्रतिशत दर्ज की गई है।

नौतपा के तीन दिन में तापमान

दिनांक            अधिकतम           न्यूनतम

25 मई           35.5               26.0

26 मई           39.5               27.0

27 मई           37.7               25.0

स्त्रोत-शासकीय जीवाजी वेधशाला।

 

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment