ड्रीम गर्ल की एक्ट्रेस नुसरत भरुचा महाकाल-मंदिर पहुंचीं

ब्रह्मास्त्र उज्जैन

सोनू की टीटू की स्वीटी,प्यार का पंचनामा, ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री नुसरत भरूचा मंगलवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। नुसरत ने प्रात:कालीन होने वाली भस्म आरती में शामिल होकर भगवान श्री महाकालेश्वर जी का आशीर्वाद लिया।

नुसरत भरूचा सुबह चार बजे भस्म आरती में पहुंची, वे नंदी हाल में दर्शन के लिए बैठी। इस दौरान करीब दो घंटे चली आरती में वे भगवान महाकाल का जाप करती हुई नजर आई। देहरी से दर्शन के बाद नुसरत का श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से स्वागत-सत्कार किया गया। दर्शन के बाद नुसरत ने कहा कि वह महाकाल मंदिर दर्शन के लिए दूसरी बार आई हैं। नववर्ष पर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए वह उज्जैन पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें सभी दर्शन सुचारु रूप से हो गए और मंदिर समिति द्वारा की गई व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। नुसरत ने कहा कि भगवान महाकाल को जल अर्पित करने के लिए अलग से स्थान बनाया गया है, जो उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि यहां आकर मन को शांति मिलती है और हर साल बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा रहती है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment