जैन मंदिर और मजिस्ट्रेट आवास में हुई चोरी का खुलासा – भैंस चोरी करने वाले बदमाशों ने दिया था अंजाम

उज्जैन। भैंस चोरी की वारदात में शामिल बदमाशों ने जैन मंदिर और मजिस्ट्रेट के शासकीय आवास में हुई चोरी करना भी कबूल कर लिया। बदमाशों से तांबे और पीतल से बनी भगवान की मूर्तियां और पूजा के बर्तन जप्त किए गए हैं।
बड़नगर थाना पुलिस ने ग्राम मौलाना में सुरेंद्रसिंह के खेत पर बने टीन शेड कक्ष का ताला तोड़कर दो-तीन नवंबर की रात चोरी हुई २ मुर्रा भैंस मामले में ग्राम कालूखेड़ा के रवि पिता विक्रमलाल परमार और धीरज पिता सोहन राठौर निवासी ग्राम मोलाना को एक नाबालिक के साथ गिरफ्तार किया था। भैंस और पिकअप जप्त करने के बाद दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की गई। बदमाश धीरज राठौर ने कबूल किया कि उसने पांच माह पहले पार्श्वनाथ जैन मंदिर चोरी की थी। वही बदमाश रवि परमार ने वर्ष २०२४ में मजिस्ट्रेट के शासकीय आवाज में चोरी करना कबूल कर लिया। थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने मंदिर और मजिस्ट्रेट आवास में अकेले चोरी करना बताया। बदमाश धीरज की निशानदेही पर मंदिर से चोरी की गई तांबे और पीतल से बनी भगवान की मूर्तियां और श्रृंगार पूजन के बर्तन बरामद कर लिए गए हैं। मजिस्ट्रेट आवास में चोरी करने वाले रवि ने लैपटॉप, हार्ड डिस्क और कुछ नगदी रुपए चुराए थे चोरी के बाद उसने लैपटॉप रास्ते में फेंक दिया था जिसे पुलिस ने वारदात के बाद आसपास की गई सर्चिंग के दौरान जप्त कर लिया था। चोरी किए गए रुपए उसने खर्च करना बताया है। भैंस चोरी के साथ मंदिर और शासकीय आवाज में चोरी का खुलासा होने पर दोनों को जेल भेजा गया है।
भैंस मालिक ने किया पुलिस का सम्मान
१५ दिन में चोरी हुई २ लाख के लगभग कीमत की मुर्रा भैंस पुलिस द्वारा खोज निकालने और बदमाशों को गिरफ्तार करने पर भैंस मालिक सुरेंद्र सिंह ने मामले का खुलासा करने वाली बड़नगर थाना पुलिस की टीम में शामिल प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार, एसआई सोभाग सिंह, सुरेन्द्र सिह गरवाल, प्रधान आरक्षक राहुलसिंह राठौर, हेमराज खरे, आरक्षक महेश मौर्य, नितेश, मनोज बैरागी और टीम का सम्मान कर आभार माना।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment