जम्मू-कश्मीर के 12 पर्यटन स्थल 29 सितंबर से फिर से खुलेंगे

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के 12 पर्यटन स्थल 29 सितंबर से खुल जाएंगे। एलजी मनोज सिन्हा ने सुरक्षा हालात की समीक्षा बैठक के बाद यह ऐलान किया। ये टूरिस्ट प्लेस पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा कारणों से बंद किए गए थे। 22 अप्रैल को इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। एलजी ने एक्स पर बताया कि कश्मीर डिवीजन के अरू वैली, राफ्टिंग प्वाइंट यानर, अक्कड़ पार्क, बादशाही पार्क, कमान पोस्ट समेत सात और जम्मू डिवीजन के डागन टॉप, रामबन, कठुआ के धागर, सलाल का शिव गुफा और रियासी के पांच पर्यटन स्थल सोमवार से खुल जाएंगे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment