छतरपुर-कटनी के वाहन चोर इंदौर-उज्जैन में सक्रिय, 16 टू-व्हीलर बरामद
उज्जैन पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। महाकाल थाना क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान छतरपुर और कटनी के दो वाहन चोर धराए, जिनसे पूछताछ में चोरी की 16 टू-व्हीलर बरामद हुईं।
पकड़े गए आरोपियों में छतरपुर के बड़ा मलहेरा निवासी दीपेश पिता पवन जैन और बिट्टू पिता विश्वकर्मा चौऋषिया (25) निवासी ग्राम अतरिया, कटनी शामिल हैं। दोनों इंदौर में किराए से रहकर बिस्किट फैक्ट्री में काम करते थे और मौका देखकर वाहन चोरी करते थे। बरामद वाहनों में से 2 बाइक महाकाल थाना क्षेत्र के हरसिद्धि व मुल्लापुरा से, जबकि बाकी इंदौर और अन्य शहरों से चोरी की गई थीं।
आरोपियों ने चोरी की गाड़ियां नीमच निवासी विशाल पिता दिनेश गुर्जर (22) और निखिल सिंह पिता प्रहलाद ठाकुर (कटनी) को बेची थीं। पुलिस ने इन दोनों खरीदारों को भी गिरफ्तार किया है। महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि सभी से कुल 16 टू-व्हीलर बरामद हुई हैं।
गौरतलब है कि दीपेश और बिट्टू पहले भी छतरपुर में वाहन चोरी के मामले में पकड़े जा चुके हैं। पुलिस और लोगों की नजरों से बचने के लिए इंदौर शिफ्ट होकर यहां फिर से चोरी का काम शुरू किया। एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, 10 दिन के भीतर पुलिस ने दो गिरोह पकड़कर कुल 27 वाहन बरामद किए हैं और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
