गाड़ी निकालने की बात पर युवक को मारी तलवार -हिरासत में जानलेवा हमला करने वाले 2 भाई

उज्जैन। शास्त्रीनगर गली नम्बर 1 में बुधवार-गुरूवार रात गाड़ी निकालने की बात पर हुए विवाद में 3 भाईयों ने मिलकर एक युवक को तलवार मार दी, उसके परिवारजनों के साथ गाली-गलौच कर धमकी दी। पुलिस ने घटनाक्रम के बाद तीनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया। जानलेवा हमला करने के आरोप में गुरूवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
नीलगंगा थाना एसआई वर्षा सोलंकी ने बताया कि रात में शास्त्रीनगर में रहने वाले वेदांत पिता रविन्द्रसिंह चौहान की शिकायत पर गाड़ी निकालने की बात को लेकर हुए विवाद में उसके कजिन भाई लवेश पिता दयाराम यादव 22 साल निवासी महालक्ष्मीनगर देवासरोड पर तलवार से हमला करने का प्रकरण धारा 109, 118 (1), 115 (2), 296, 3 (5) बीएनएस में दर्ज किया गया। वेदांत के अनुसार उसके भाई लवेश पर गली नम्बर 2 में रहने वाले तीन भाई विजेन्द्र, नीरज और दीपेंद्र ने हमला किया है। तीनों गाड़ी लेकर आये थे, तभी वह दवाई लेने जा रहा था, उन्होने गाड़ी हटाने के लिये कहा और गाली-गलौच करने लगे। आवाज सुनकर कजिन भाई लवेश बीच-बचाव करने आया था। एसआई सोलंकी के अनुसार रात में ही आरोपियों की तलाश में शास्त्रीनगर पहुंचकर दबिश दी गई और हमला करने वाले तीनों आरोपितों को हिरासत में लिया। जिनसे हमले में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के बाद गुरूवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया है।
दूसरे पक्ष की युवती अस्पताल में भर्ती
नीलगंगा एसआई मनोहर बडोदिया ने बताया कि तलवार से हमला करने वाले तीनों भाईयों में से दिपेन्द्र की 16 वर्षीय पुत्र आशी भी विवाद में घायल होना सामने आई है। जिसका उपचार चरक अस्पताल में चल रहा है। ड्युटी कम्पाउंडर की सूचना पर आशी के बयान दर्ज किये गये है। उसका कहना कि वह पिता के साथ शिवपुरी में रहती है। दीपावली मनाने आये थे। पिता और चाचा का विवाद होने पर वह बीच-बचाव करने पहुंची थी, तभी एक अंकल ने पेट पर लात मारी और आंटी ने थप्पड़ मारे। जिन्हे चेहरे से पहचानती है। एसआई बडोदिया के अनुसार मामला जांच में है, डॉक्टरी रिपोर्ट के बाद दूसरे पक्ष की ओर से भी प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment