उज्जैन। धन्नालाल की चाल में चचेरे भाईयों के बीच हुए विवाद की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे वृद्ध को थाने में अटैक आ गया। पुलिस ने सीपीआर दिया और अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद सांस थमा बताया और बॉडी पोस्टमार्टम कक्ष भेज दी।
नीलगंगा थाने पर बुधवार-गुरूवार रात धन्नालाल की चाल में रहने वाला रामकिशन पिता रोशनलाल ततंवा 55 साल पुत्र हर्ष का भतीजे आदित्य से विवाद होने पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था। पुलिस शिकायत दर्ज कर रही थी, उसी दौरान रामकिशन के सीने में दर्द उठा, वह बैेठे-बैठे गिर गया, पुलिस कर्मियों ने सीपीआर दिया लेकिन बेसुध हो चुका था, उसे तत्काल डायल 112 से अस्पताल लाया गया, डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मौत होने की पुष्टि करते हुए बॉडी को पोस्टमार्टम कक्ष भेज दी। थाने में वृद्ध को आये अटैक और मौत होने पर मर्ग कायम कर गुरूवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये सौंपा। पुत्र हर्ष ने बताया कि वह रात में बाइक से घर लौट रहा था, घर के समीप ही चचेरा भाई आदित्य पटाखे जलाकर फैंक रहा था। उसके ऊपर पटाखा आकर गिरा और हाथ झुलस गया, पिता आदित्य को समझाने पहुंचे तो उसने विवाद किया और घर पर पथराव कर मारपीट करने लगा। इसी बात की रिपोर्ट दर्ज कराने पिता और वह थाने पहुंचे थे। उसी दौरान आदित्य भी शिकायत दर्ज कराने आ गया। पुलिस पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर रही थी उसी दौरान पिता का घबराहट हुई और सीने में दर्द उठा था।
पुलिस ने दिया सीपीआर, डॉक्टरों बोले थमी सांस रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे वृद्ध को थाने में आया अटैक
