गंदगी व कीचड़ के बीच घिरा हरि फाटक ब्रिज के नीचे बना नगर निगम का टॉयलेट    हरिफाटक ब्रिज के नीचे परिसर में बना टॉयलेट उपयोग के काबिल नहीं अंदर व बाहर सभी जगह गंदगी इस कारण लोग टॉयलेट का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं 

उज्जैन। शहर के कई ऐसे क्षेत्र है जहां पर प्रतिदिन बाहर के श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है।लेकिन उसके बाद भी इन क्षेत्रों की स्थिति में सुधार नहीं आया है इन्हीं में से एक हरिफाटक ब्रिज के नीचे वाला परिसर जहां वर्तमान में नगर निगम ने इस परिसर को अस्थाई रूप से वाहन पार्किंग स्थल बना रखा है और इस परिसर में ही गुरुवार को हॉट बाजार भी लगता है लेकिन पिछले कई दिनों से इस परिसर में बने टॉयलेट की स्थिति काफी खराब है। इस वजह से यहां के टायलेट का उपयोग नहीं हो पा रहा है। टॉयलेट के बाहर जगह-जगह गंदगी व बारिश का पानी व कीचड़ फैला हुआ है। टॉयलेट के बाहर कीचड़ व गंदगी होने की वजह से लोग टॉयलेट का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। इसी परिसर में नगर निगम की वाहन पार्किंग है। जहां पर बाहर से आने वाले लोग इसी पार्किंग में गाड़ी खड़ी करते हैं। लेकिन उन्हें यहां बने टॉयलेट की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। परिसर की नियमित सफाई नहीं होने की वजह से जगह-जगह कचरा व गंदगी पड़ी हुई है। अगर परिसर की साफ-सफाई की बात की जाए तो यहां टॉयलेट के आसपास व परिसर में इतनी गंदगी है कि यहां की स्थिति देखने के बाद बाहर का व्यक्ति इस परिसर व टॉयलेट के आसपास कुछ देर खड़े रहने से भी कतराता है।शहर के कई ऐसे टॉयलेट है जिनकी साफ सफाई नहीं होने की वजह से उनका उपयोग नहीं हो पा रहा है।
लोग दुर्गंध की वजह से मुंह पर रुमाल बांधकर निकलते हैं
हरि फाटक ब्रिज के नीचे नंदी चौराहे के समीप परिसर में गंदगी की वजह से लोगों का यहां से निकलना भी दुश्वार हो गया है आसपास कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि सुबह-शाम टहलने के लिए जब भी जंतर मंतर की तरफ जाते हैं तो इसी मार्ग से निकालना पड़ता है। लेकिन टॉयलेट के आसपास गंदगी व कीचड़ की वजह से लोगों का बदबू से बुरा हाल है। इस कारण लोगों को यहां से निकलते समय मुंह पर रुमाल बांधकर निकलना पड़ता है यही स्थिति बाहर से आने वाले लोगों की है जब भी वह हरिफाटक पुल के नीचे परिसर में वाहन पार्क करने पहुंचते हैं तो वह यहां फैली गंदगी की वजह से कुछ देर रुकना भी पसंद नहीं करते हैं।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment