क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट ( U.K )के क्वींस बिजनेस स्कूल, सिटी कैंपस अहमदाबाद में अति शीघ्र प्रारंभ होगा l

 

          उज्जैन। क्वीन्स बिजनेस स्कूल बेलफास्ट ( U.K ) के प्रमुख एवं भारतीय मूल के एम.एस. रविशंकर ने प्रेस संवाददाता, वरिष्ठ समाजसेवी .सेवानिवृत्ति बैंक प्रबंधक एस.एस.नारंग को बताया कि अब वैश्विक शिक्षा, विश्व-स्तरीय फैकल्टी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त डिग्री के लिए भारत छोड़ने की ज़रूरत नहीं है। QUB GIFT सिटी में,रसेल ग्रुप यूनिवर्सिटी से यू.के. डिग्री, क्वीन्स बेलफास्ट स्कूल जैसी ही पाठ्यक्रम संरचना और अकादमिक गुणवत्ता, अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी और मार्गदर्शन भी दिया जाएगा l उन्होंने कहा कि आपको दोनों दुनियाओं का सर्वश्रेष्ठ मिलता है. वैश्विक स्तर पर सम्मानित मास्टर्स डिग्री l भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते बिजनेस और इनोवन हब्स में से एक में पढ़ाई l
       एस.एस.नारंग मैं बताया कि पहले इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (IFSC) के माध्यम से इंडस्ट्री एक्सपोज़र न वीज़ा की चिंता, न अंतरराष्ट्रीय रहने का खर्च- सिर्फ स्मार्ट, भविष्य के लिए तैयार शिक्षा प्रणाली l चाहे आप फाइनेंशियल एनालिटिक्स ,प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते हों — उन्होंने एक ऐसा कैंपस तैयार किया है जो आने वाले कल के लिए तैयार है, वो भी यहीं, अपने देश भारत में l
     धर्म अध्यात्म और संसार साप्ताहिक न्यूज़पेपर के अंतरराष्ट्रीय संवाददाता (यूरोप डिविजन) स्टेट बैंक के सेवानिवृत प्रबंधक एवं वरिष्ठ समाजसेवी एस.एस.नारंग ने यूनाइटेड किंगडम प्रवास के दौरान क्वीन्स बिजनेस स्कूल बेलफास्ट ( U.K ) के प्रमुख एवं भारतीय मूल के एम.एस. रविशंकर का सम्मान किया एवं समाचार पत्रों की एक प्रति भेंट की उन्हें ई पेपर के बारे में बताया l उल्लेखनीय है कि रवि शंकर जी प्रतिवर्ष भारत में अपने पैतृक शहर जरूर जाते हैं l
    उन्होंने सम्मान हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया l
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment