केडी पैलेस पर डूब रही 02 महिलाओं को एसडीईआरएफ जवान ने जीवित बचाया

केडी पैलेस पर डूब रही 02 महिलाओं को एसडीईआरएफ जवान ने जीवित बचाया
आज दिनांक 23/08/25 को शनिश्चरी अमावस्या पर्व पर क्षिप्रा के विभिन्न घाटों केडी पैलेस, रामघाट सहित त्रिवेणी पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पुण्य स्नान किए। इसी दौरान आज शाम 5:00 बजे के करीब सारंगपुर की दो युवतियां सीमा पति दिनेश एवं नेहा केडी पैलेस पर पुण्य स्नान कर रही थी और एकाएक पानी में डूबने लगी, इस दौरान घाट पर तैनात एसडीआरएफ जवान सुरेश सोलंकी ने तत्काल पानी में गोता लगाकर डूब रही दोनों युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला, जवान के द्वारा किए गए इस बचाव कार्य की श्रद्धालुओं ने प्रशंसा की।

जिला कमांडेंट श्री संतोष जाट ने बताया शनिश्चरी अमावस्या के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए क्षिप्रा के विभिन्न घाटों पर
145 की संख्या में अधिकारी ,कर्मचारियों,एवं जवानों की तैनाती मय आपदा उपकरण के निर्धारित शिफ्टों में की गई है । रामघाट एवं त्रिवेणी पर नाव के माध्यम से सतत् पेट्रोलिंग कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
जवान के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment