उज्जैन-नागदा के बीच ट्रेन में किन्नरों के ग्रुप द्वारा आए दिन यात्रियों से जबरन वसूली की शिकायतें आती रहती हैं। रविवार को किन्नरों के इसी ग्रुप ने महिला यात्री और उसकी बेटी के साथ चलती ट्रेन में हाथापाई की और उन्हें ट्रेन से फेंक देने की धमकी दी। विवाद बढ़ा तो सभी किन्नर चलती ट्रेन से फरार हो गए। घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ है।
मामला शुक्रवार का है। नागदा में गाड़ी नंबर 19489 गोरखपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में रतलाम से उज्जैन की यात्रा कर रही भोई मोहल्ला, रतलाम निवासी मनीषा पति जुझार अपनी 17 वर्षीय बेटी छाया के साथ सामान्य कोच में यात्रा कर रही थीं। उन्होंने बताया कि नागदा से चढ़े दोनों किन्नर मुझ सहित बाकी यात्रियों से गाली-गलौज करते हुए रुपए मांगते रहे थे लेकिन सब देखते रहे, किसी ने कुछ नहीं कहा।
मुझसे विवाद करते हुए किन्नर ने मुझे ट्रेन से फेंकने की धमकी दी। हाथापाई करते हुए वह मुझ पर झूल गई। विवाद बढ़ने पर दोनों किन्नर नागदा आउटर पर चलती ट्रेन से कूदकर भाग गए। नागदा स्टेशन पर हुई वारदात के बाद शनिवार को पीड़िता महिला ने उज्जैन जीआरपी को आवेदन दिया।
