कार चालक ने मारी टक्कर,  डिवाइडर से भिड़ी एक्टिवा – रिहर्सल परेड में जा रहे कक्षा 9 वी के छात्र की मौत

उज्जैन। नृसिंहघाट मार्ग कर्कराज पार्किंग के पास शनिवार सुबह हुई दुर्घटना में एक्टिवा पर सवार छात्र की मौत हो गई, उसका साथी घायल हुआ है। कर चालक ने पीछे से टक्कर मारी थी, एक्टिवा अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि सुबह कर्कराज पार्किंग के पास हुई इस दुर्घटना की जानकारी मिली थी। पुलिस घटनास्थल पहुंची एक्टिवा पर सवार दो स्कूली छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां एक छात्र की मौत होना सामने आया। दूसरा घायल था जिसे अपना नाम विश्वदीप पिता शंकरलाल निवासी जयसिंहपुरा होना बताया। दुर्घटना में मृत छात्र का नाम जफर पिता हिफजुल रहमान 16 वर्ष निवासी छोटी तोड़ी रामघाट मार्ग था। दोनों महाराजवाडा स्कूल कक्षा नवी में अध्ययन कर रहे थे। दुर्घटना के बाद जानकारी मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान सामने आया कि जफर और विश्वदीप स्काउट कैडेटस में शामिल है। गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड की रिहर्सल में शामिल होने जा रहे थे। महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर जांच के बाद सामने आया कि एक्टिवा सवार दोनों छात्रों को पीछे से आई करने टक्कर मारी थी, संतुलन बिगड़ने पर एक्टिवा डिवाइडर से टकराई है। जफर एक्टिवा चला रहा था उसके सिर में चोट लगने से जान गई है। मामले में प्रकरण दर्ज कर मृतक छात्र का पोस्टमार्टम कराया गया है।
घायल के पिता के नाम रजिस्टर्ड एक्टिवा
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जिस एक्टिवा पर दोनों छात्र सवार थे, वह दुर्घटना में घायल हुए विश्वदीप के पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है। विश्वदीप सुबह पिता को बिना बताए एक्टिवा लेकर घर से निकला था उसने अपने दोस्त जफर को साथ लिया था। कुछ दूरी पर जाने के बाद जफर ने खुद एक्टिवा चलाने के लिए ले ली थी। विश्वजीत का परिवार घटना के बाद सदमे में आ गया था वही जफर का परिवार काफी गमगीन था।
Share:

संबंधित समाचार