कानवन धार से गिरफ्त में आया आरोपी पशु हाट में बेचने की पहुंचा था चोरी की मुर्रा भैंस

उज्जैन। दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की गई मुर्रा भैंस 10 दिन बाद आरोपी पशु हाट में बेचने पहुंचा था, खबर मिलते ही पुलिस ने कानवन धार पहुंचकर दबिश दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसके पास से भैंस भी बरामद की गई है।
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि 29-30 नवम्बर की रात ग्राम दोतरडी में रहने वाले रोहित पिता बनेसिंह दायमा की मुर्रा भैंस कीमत 95 हजार अज्ञात बदमाश भैंस बांधने के कोठे का ताला तोड़ चुराकर ले गया था। रोहित दायमा की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। ग्राम दोतरडी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये थे। वहीं मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर बदमाश का पता लगाने के लिये एसआई सुरेन्द्रसिंह गरवाल, एएसआई नारायणसिंह वास्कले, प्रधान आरक्षक राहुलसिंह राठौर, आरक्षक महेश मोर्य, नितेश, कैलाश गरवाल, तोलाराम डोडियार की टीम गठित की गई थी। 10 दिन बाद खबर मिली कि भैंस दीपक पिता गोपाल भील 19 साल निवासी सनातला खाचरौद हाल मुकाम ग्राम दोतरडी बड़नगर द्वारा चोरी की गई है और वह धार स्थित कानवन पशु हाट में बेचने पहुंचा है। सूचना पर टीम को कानवन रवाना किया गया। जहां चोरी की मुर्रा भैंस बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी दीपक भील को पकड़ा गया और भैंस बरामद की गई। आरोपी को बड़नगर लाने के बाद पूछताछ में सामने आया कि वह भैंस पशु हाट में बेचकर अवैध रूप से पैसे कमाना चहाता था। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी का पूर्व में कोई अपराधिक रिकार्ड सामने नहीं आया है। उसे गुरूवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से जेल भेजा गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment