कटरीना कैफ ने बेटे को जन्म दिया

विक्की कौशल ने अनाउंसमेंट किया
2021 में हुई थी कपल की शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ शुक्रवार को मां बन गई हैं। उनके पति विक्की कौशल और कटरीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनको एक बेटा हुआ है। शादी के चार साल बाद कटरीना और विक्की माता-पिता बने हैं।
कटरीना और विक्की ने अपनी पोस्ट में लिखा, हमारी खुशियों का छोटा सा तोहफा आ गया है। बेहद प्यार और आभार के साथ, हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। 7 नवंबर 2025 कटरीना और विक्की।

कटरीना कैफ ने सितंबर के महीने में मां बनने की घोषणा की थी। इंस्टाग्राम पर कटरीना कैफ ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो और विक्की कौशल बेबी बंप थामे हुए नजर आए थे। इसके साथ कटरीना ने लिखा था- हम जिंदगी का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं, दिल खुशी और आभार से भरे हुए हैं। कटरीना और विक्की की शादी 9 दिसंबर 2021 में हुई थी। जिसमें केवल करीबी लोग शामिल हुए थे। विक्की और कटरीना की जोड़ी बनवाने में करण जौहर की काफी अहम भूमिका है। करण ने अपने शो ‘कॉफी विद करण’ में कटरीना से सवाल पूछा था कि वो किस एक्टर के साथ काम करना पसंद करेंगी, तब जवाब में उन्होंने विक्की का नाम लिया था। कुछ समय बाद विक्की कॉफी विद करण में पहुंचे, जहां करण ने उन्हें ये बात बताई। ये सुनकर एक्टर हैरान रह गए और दिल थाम लिया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment