उज्जैन। आम लोग की दीपावाली सुरक्षित और भय मुक्त बन सके इसको लेकर पुलिस दिन-रात ड्युटी पर तैनात रही और परिवार के साथ दीपोत्सव नहीं मना सकी। बुधवार को एसपी प्रदीप शर्मा ने अपने विभाग के साथ दीपावली मनाने का फैसला लिया और थाना परिसरों में दीप जलने के साथ आतिशबाजी शुरू हो गई।
एसपी प्रदीप शर्मा ने दीपावली की शुरूआत दोपहर 1 बजे के लगभग महाकाल थाना भवन से की। जहां उन्होने थाना स्टॉफ को दीपावली की बधाई देते हुए मुंह मिठा कराया। इस दौरान थाना प्रभारी गगन बादल और उनकी थाना टीम ने दीप जलाये और कप्तान के साथ आतिशबाजी कर दीपावली का पर्व मनाया। दीपावली का शुरू हुआ सिलसिला खाराकुआ, कोतवाली, जीवाजीगंज, चिमनगंज, भैरवगढ़ थाना भवन तक पहुंचा। जहां से माधवनगर, नीलगंगा, देवासगेट, नानाखेड़ा और नागझिरी थाने पर दीपावली की आतिशबाजी हुई। पंवासा थाना स्टॉफ को चिमनगंज और चिंतामण गणेश थाना स्टॉफ को नागझिरी थाना भवन बुलाकर दीपावली का उत्सव मनाया गया। दोपहर को शुरू हुआ पुलिस का दीपावली उत्सव शाम 7.30 बजे तक थाना परिसरों में चलता रहा। हर तीज-त्यौहार पर पुलिस आमलोगों की सुरक्षा और व्यवस्था में तैनात रहकर अपनी खुशियों का इजहार नहीं कर पाती है। इस बार तो दीपावली पर मुख्यमंत्री के गृहनगर में होने पर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट थी और सुरक्षा में तैनात थी। लेकिन पुलिस कप्तान की पहल के बाद थाना भवन परिसर में मनाई गई दीपावली से पुलिसकर्मियों में उत्साह दिखाई दिया।
एसपी ने खिलाई मिठाई, थाना परिसरों में हुई आतिशबाजी
