नई दिल्ली/चेन्नई।करूर भगदड़ मामले में तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) चीफ एक्टर विजय थलापति से CBI पूछताछ कर रही है। एजेंसी उनसे दूसरी बार पूछताछ कर रही है।न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विजय दिल्ली के ताजमहल होटल में ठहरे हुए हैं। वहीं से वे काली रेंज रोवर में CBI हेडकॉर्टर पहुंचे है। उनसे भगदड़ को लेकर पूछताछ की जा रही है।इससे पहले 12 जनवरी को भी विजय को तलब किया गया था। तब 6 घंटे तक पूछताछ चली थी।दरअसल 27 सितंबर 2025 को करूर में विजय की रैली के दौरान भगदड़ हुई थी। इस दौरान 41 लोगों की मौत हुई थी और 60 से ज्यादा घायल हुए थे। CBI उस दिन ड्यूटी पर तैनात 9 सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है।CBI ने 12 जनवरी को विजय से 6 घंटे पूछताछ की। विजय सुबह 11.29 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच नई दिल्ली के CBI हेडकॉर्टर पहुंचे थे, शाम को लगभग 6.15 बजे बाहर निकले।CBI के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा था कि विजय को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पूछताछ के दौरान विजय ने CBI से कहा कि उनकी पार्टी भगदड़ के लिए जिम्मेदार नहीं है। भगदड़ के बाद हालत और न बिगड़े इसलिए वे उस दिन रैली वाली जगह से रवाना हो गए थे।6 जनवरी: CBI ने समन भेजा था-CBI ने 6 जनवरी को विजय थलापति को करूर भगदड़ मामले में 12 जनवरी को पेश होने के लिए समन भेजा था। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, सीबीआई ने इस मामले के संबंध में तमिलगा वेट्री कजगम के कई पदाधिकारियों से पूछताछ की है।उन्होंने बताया कि एजेंसी ने अब इस मामले के संबंध में विजय को तलब करने का फैसला किया है, जिसके बाद वह इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने पर विचार कर सकती है।