उज्जैन में डॉयल 112 सेवा की शुरुआत
मध्यप्रदेश में अब पुलिस सहायता के लिए 100 नंबर की जगह 112 डायल करना होगा। इसी के तहत उज्जैन जिले को 35 नई गाड़ियां मिली हैं, जिनका शुभारंभ शुक्रवार को पुलिस लाइन से किया गया। पूजा-अर्चना के बाद इन वाहनों को शहर व ग्रामीण इलाकों के लिए रवाना किया गया।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 24 गाड़ियां शहर में और 11 गाड़ियां ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात की जाएंगी। प्रत्येक वाहन में फ्रंट और बैक कैमरे, बॉडी वार्न कैमरा तथा डैशबोर्ड कैमरा लगाए गए हैं। ये गाड़ियां न केवल पुलिस सहायता बल्कि फायर और अस्पताल सेवाओं से भी जुड़ी होंगी। छोटी आगजनी या आकस्मिक घटनाओं में भी इन्हें उपयोग किया जा सकेगा।
नई सुविधा के तहत 100 एजेंट क्षमता वाला कॉल सेंटर तैयार किया गया है, जिसमें 40 सीटों की डिस्पैच यूनिट भी होगी। कॉल करने वालों का नंबर पुलिस को दिखाई न दे, इसके लिए नंबर मास्किंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही चैटबॉट के माध्यम से संवाद और शिकायतों की ट्रैकिंग भी संभव होगी। लॉन्च के अवसर पर कलेक्टर रोशन सिंह, निगम अध्यक्ष कलावती यादव और राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। सभी गाड़ियों के साथ शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
