नीमच। शासन के निर्देशानुसार नीमच शहर की सीमा में निवासरत समस्त नागरिकों की समग्र ई- केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। समग्र की ई-केवाईसी से वंचित नागरिकों की समग्र ई-केवाईसी के लिए नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया के नेतृत्व में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक नगरपालिका कार्यालय परिसर में प्रातः 10.30 से सायं 5.30 तक तीन दिवसीय समग्र ई-केवाईसी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही शिविर में पहुंचने के लिए शहर में अनाउसमेंट भी कराया जा रहा है। प्रथम दिन 10 जुलाई को शिविर में बड़ी संख्या में हितग्राही पहुंचे और समग्र की ई- केवाईसी कराई। प्रथम दिन करीब 100 हितग्राहियों ने शिविर में ई- केवाईसी करवाई। आज व कल भी नगर पालिका कार्यालय भी केवाईसी शिविर आयोजित किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका के समग्र ई-केवाईसी प्रभारी श्री प्रवीण आर्य ने बताया कि जिस भी हितग्राही ने अभी तक अपनी समग्र आईडी की ई-केवाईसी नहीं कराई है वह शिविर में उपस्थित होकर समग्र की ई-केवाईसी आवश्यक रूप से करवा लेंवे। शिविर में बायोमेट्रिक एवं आंखों के कॉर्निया द्वारा आधार वेरिफिकेशन के साथ निशुल्क समग्र ई-केवाईसी कार्य किया जा रहा है। श्री आर्य ने बताया कि समग्र ई- केवाईसी नहीं होने की दशा में किसी भी व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, स्कूल में बच्चों के एडमिशन, छात्रवृत्ति, बैंक में खाता खुलवाना, पासपोर्ट बनवाना सहित नगर पालिका अथवा किसी भी शासकीय विभाग का कोई भी कार्य नहीं हो सकेगा एवं शासन की किसी भी योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा। अतः समग्र ई -केवाईसी से वंचित नागरिक नगर पालिका कार्यालय में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर समग्र की ई- केवाईसी आवश्यक रूप से करवा ले। श्री आर्य ने बताया कि समग्र की ई-केवाईसी नहीं होने पर संबंधित हितग्राही का नाम समग्र से हटाने की कार्यवाही की जा रही है, समग्र से नाम हटने पर हितग्राही स्वयं जवाबदार होगा।
