दैनिक अवंतिका उज्जैन।
आज शुक्रवार से श्रावण मास शुरू हो जाएगा। उज्जैन में ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए उमड़ेंगे। मंदिर आम श्रद्धालुओं के सुलभ दर्शन हेतु समिति ने इंतजाम किए है। वहीं पूर्व से अनुमति प्राप्त कावड़ियों के लिए 4 नंबर गेट से प्रवेश की व्यवस्था की गई है।
कावड़ यात्री सभामंडप में पहुंचकर समिति द्वारा लगाए गए पात्र के जरिए भगवान महाकाल को जल चढ़ा सकेंगे। श्रावण मास के दौरान आने वाले कावड़ यात्रियों के करीब 40 दल ने अनुमति के लिए समिति को आवेदन दिए है। कावड़ियों को सप्ताह में तीन दिन शनिवार, रविवार व सोमवार को छोड़कर चार दिन मंदिर में विशेष रूप से गेट 4 से प्रवेश की अनुमति रहेगी। समिति के उप प्रशासक एसएन सोनी ने बताया प्रतिवर्ष के अनुसार इस बार भी देश के विभिन्न राज्यों से 118 कावड़ यात्रा संघ मंदिर आते हैं। अभी तक करीब 40 आवेदन अनुमति के लिए आ चुके हैं। ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों व्यवस्था से आने की तारीख, समय, कांवड़ियों की संख्या आदि जानकारी देकर अनुमति ली जा सकती है।
बिना अनुमति वाले कावड़ियों को सामान्य दर्शन
बिना अनुमति के आने वाले कावड़ यात्रियों को मंदिर में सामान्य दर्शनार्थियों के साथ कतार में लगकर फैसिलिटी सेंटर, महाकाल टनल के रास्ते मंदिर परिसर से होते हुए कार्तिकेय मंडप पहुंचकर दर्शन व जलपात्र से भगवान का जलाभिषेक करने की व्यवस्था है।
श्रावण भादो के चलते अधिकारी
कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक
श्रावण, भादो मास में महाकाल मंदिर में लाखों दर्शनार्थियों की व्यवस्था और सवारियों के चलते उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। यह रोक 11 जुलाई से 20 अगस्त तक रहेगी। कलेक्टर ने पूर्व से स्वीकृत सभी प्रकार के अवकाश भी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए हैं। साथ ही शनिवार और रविवार एवं अन्य सरकारी अवकाश के दिनों में भी सभी अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर रहने के आदेश जारी किए हैं।
