इंदौर में बारिश का भरपूर असर गंभीर डेम पर एक गेट 24 घंटे से एक मीटर खुला हुआ -गंभीर में फूलटैंक 2250 एमसीएफटी पानी

उज्जैन। इंदौर में हुई बारिश का असर गंभीर बांध पर भरपूर आया है। यशवंत सागर के दो गेट खोले गए थे। गंभीर के केचमेंट क्षेत्र देपालपुर सहित इंदौर जिले की दो तहसील आती है। इसके अलावा उज्जैन जिले का भाग भी है। इंदौर जिले में शुक्रवार देर रात एवं शनिवार को हुई बारिश से उज्जैन के गंभीर बांध पर भरपुर असर आया है। बांध का एक गेट पिछले 24 घंटों से अधिक समय से औसत एक मीटर खोलकर आ रहे पानी को निरंतर बहाना पड रहा है। इस दौरान बांध का अधिकतम जलस्तर 483.35 बनाकर रखा गया है।

इंदौर जिले में हुई बारिश से सिर्फ शिप्रा ही उफान पर नहीं है गंभीर एवं चंबल भी उफान पर आ गई है। आसपास के जिलों में हुई बारिश से चंबल में भी गांधीसागर बांध में जलस्तर बराबर बढने की स्थिति देखते हुए बांध के तीन छोटे गेट 25 फीट तक खोले गए हैं। गंभीर में शनिवार शाम को दो गेट 3 एवं 4 नंबर खोले गए थे। उसके बाद से बराबर पानी की आवक की स्थिति को देखते हुए इन्हें दो मीटर तक भी खोला गया और पून: एक मीटर भी किया गया। कुछ समय के लिए एक गेट एक मीटर एवं एक 2 मीटर भी चलाया गया। इस तरह से औसत एक गेट एक मीटर पिछले 24 घंटे से निरंतर ही खुला हुआ है और उससे आने वाले अत्यधिक पानी को बहाया जा रहा है। पीएचई ग्रामीण के सहायक यंत्री प्रवीण वर्मा के अनुसार यशवंत सागर के दो गेट खोलकर उन्होंने काफी पानी बहाया है। इसके अलावा गंभीर के केचमेंट क्षेत्र में इंदौर का एक बडा हिस्सा है वहां भी जमकर बारिश हुई है । ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के नालों का पानी भी जमकर आ रहा है। डेम में अत्यधिक पानी की स्थिति होने पर पानी बहाना ही होगा। डेम फूल केपेसिटी 2250 एमसीएफटी तक भरा हुआ है। इस दौरान लेबल 483.35 है। समाचार लिखे जाने तक गंभीर डेम का एक गेट एक मीटर चालू था।

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment