इंदौर में ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल पर हमला
डीजे की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी पर डंडे और पत्थरों से हमला, 7 आरोपी गिरफ्तार
इंदौर | 10 जुलाई 2025
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात कानून की रक्षा कर रहे एक पुलिसकर्मी पर कुछ युवकों ने डंडे और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में हेड कांस्टेबल मुन्नालाल चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीजे की शिकायत पर मौके पर पहुंचे थे कांस्टेबल
घटना लाल ब्राउंडी इलाके की है, जहां तेज आवाज में डीजे बजने की सूचना मिलने पर एफआरवी वैन पर तैनात हेड कांस्टेबल मुन्नालाल चौहान अपने ड्राइवर के साथ मौके पर रवाना हुए। रास्ते में उन्होंने कुछ युवकों को आपस में झगड़ते देखा और उन्हें शांत कराने का प्रयास किया।
डंडे और पत्थरों से हमला
बात न मानने पर जब कांस्टेबल ने हस्तक्षेप किया, तभी युवकों ने एकजुट होकर डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में कांस्टेबल के सिर, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उन्होंने थाने को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी सुशील पटेल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावरों पर लाठीचार्ज किया।
हिंदू नेता की कार को भी नुकसान
घटना के दौरान मौके पर मौजूद हिंदूवादी नेता पवन शर्मा की कार पर भी हमलावरों ने पत्थरबाजी की, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस मामले में भी अलग एफआईआर दर्ज की गई है।
👮♂️ आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने हत्या के प्रयास, बलवा, शासकीय कार्य में बाधा जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
-
पीयूष पिता जीतू (निवासी ऋषि पैलेस)
-
रोहित पिता करण
-
पवन पिता रामराज
-
आकाश
-
विकास
-
किशन
(शेष नाम पुलिस जांच में स्पष्ट होंगे)
